New South Movie Hindi Dubbed 2023 Download
फिल्म का नाम
|
रेटिंग |
उपलब्धता |
Captain Miller 2024
|
|
Amazon Prime Video |
Toby 2023
|
7.2/10IMDb |
SonyLIV |
Siren 108 2024
|
Disney+ Hotstar |
|
Rudhran 2023
|
JioCinema |
|
Hanu Man 2024
|
Colors Cineplex |
|
Thamilarasan 2024
|
ZEE5 |
|
Extra Ordinary Man 2023
|
Disney+ Hotstar |
|
Hidimbha 2023
|
6.4/10 IMDb |
Airtel Xstream |
Annapoorani 2023
|
3.7/10 IMDb |
Netflix |
Nene Naa 2023
|
4/10 IMDb |
Airtel Xstream Play |
1.Captain Miller 2024 Hindi Dubbed Reviews
फिल्म की कहानी धनुष की है, जो अपने पास्ट में कुछ घटनाओं की वजह से बागी बन जाता है और मौजूदा सरकार के खिलाफ उतर जाता है। और पूरी फिल्म में आपको यही देखने को मिलेगा कि किस वजह से वो बागी बना और सरकार के खिलाफ उसने क्या क्या एक्शन लिया। और इस सबके बीच में आपको बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। देखो फिल्म को लेकर मेरी एक्सपेक्टेशन बहुत ज्यादा थी लेकिन फिल्म उन पर खरी नहीं उतरती क्योंकि इसका प्रेजेंटेशन
बहुत स्लो है और बोर करने लगता है। फिर फाइट सीक्वेंस भले ही बहुत हैं लेकिन ऐसा जबरदस्त एक्शन भी नहीं है कि मुंह से बाहर निकले। ऊपर से उनमें साउंड इफेक्ट इतने लाउड है कि सर दर्द करने लग जाए और एक्शन सीन में कैमरा खास तौर से फ्लाइंग मोड पर चला जाता है, जो कि ज़रूरत से ज़्यादा किया गया है और एक मोमेंट पर तो बहुत अजीब लगने लगता है। ये देखकर आपको फिल्म में एक्शन ही एक्शन देखने को मिलेगा और कहानी आपका एक्शन ले ही नहीं पायेगी तो फिल्म पसंद आने के चांसेज बहुत कम रह जायेंगे।
2.Toby 2023 Hindi Dubbed Reviews
वेल दोस्तों टॉबी के अंदर आपको कहानी देखने को मिलती है एक किरदार टॉबी की जो कि काफी ज्यादा वॉयलेंट इंसान होता है। अब इस वॉयलेंट इंसान की आखिर हिस्ट्री क्या है, वह कहां से आया, किस टाइप से आया, कैसे वह भाई साहब लोगों को मारता है, पीटता है वह कहां चले गया, उसकी पूरी कहानी क्या है? पूरी जर्नी क्या है वह जाने के लिए। दोस्तों आपको यह मूवी देखनी पड़ेगी जो कि आ चुकी सोनी के ऐप पर मूवी की लिंक दो घंटे 28 मिनट के आसपास की है। अच्छी बात यह है कि यह मूवी को हिंदी के अंदर भी डब किया गया है। टॉबी का रिव्यू दोस्तों अगर मैं आपके लिए एक लाइन में करना चाहूं तो इतना कहूंगा कि यह मूवी हर किसी के लिए नहीं है। हिंदी में अगर आपने राजू शेट्टी की मूवी गरुड़ गंगा में देखी है तो भाई साहब यह मूवी आपके लिए उतना अच्छा एक्सपीरियंस
नहीं देगी। यह दोस्तों सच यही है कि यह मूवी उतनी अच्छी नहीं है जितने की मैं भाई साहब कर रहा था। फर्स्ट फॉल कहानी में नयापन नहीं है। देखिए दोस्तों इसकी कहानियां ऑलरेडी इंडस्ट्री में आ चुकी है। भाई साहब जीजी के अंदर भी यही कहानी थी। हां चेंज है लेकिन जो फ्लेवर या फ्लेवर आप देख चुके हो इससे पहले भी रात की मूवी में जिस टाइप के एक्टर हैं उनकी कहानियां एक अलग लेवल की होनी चाहिए। लेकिन इस मूवी की कहानी उतनी हल्की नहीं है। हां, मूवी अच्छी है। नो डाउट। लेकिन भाई साहब वो जो लेवल का वहां तक पहुंचने में कहीं ना कहीं मेरे लिए तो नाकामयाबी रही है।
3 .Siren 108 2024 Hindi Dubbed Reviews
हैलो दोस्तो दोस्तो तमिल इंडस्ट्री की तरफ से एक्शन थ्रिलर मूवी आई है। हॉटस्टार पर साइना के नाम स्टार कीर्ति सुरेश लीड रोल जिसको फाइनली मैंने देख लिया है तो कैसी थोड़ी बात करते हैं। बात करें स्टोरी लाइन की। दोस्तों कहानी फोकस करती है फिल्म नाम के किरदार के ऊपर जो कि पहले एम्बुलेंस ड्राइवर था और अब वह किसी खास कारण से उम्रकैद की सजा काट रहा होता है। लेकिन क्यों इसके बारे में ज्यादा बातें नहीं करेंगे। नहीं तो मैं स्कूल तक पहुंच जाऊंगा और अब वह 14 साल के बाद एक महीने की पैरोल लेकर घर जा रहा है और उसके बाद वह घर जाकर क्या करेगा और कैसे अपना बदला लेगा, वह भी साफ तरीके से। यह सब कुछ आपको इस मूवी में देखने को मिलेगा जिसकी तैयारी करती है दो घंटे 34 मिनट के आसपास। दोस्तों इस मूवी का स्क्रीनप्ले सिनेमाटोग्राफी हिंदी डबिंग उसकी प्रोडक्शन वैल्यू बहुत अच्छी लगी मुझे एक लाइन में मुझे इस मूवी का रिव्यू करना हो तो मैं यही कहूंगा कि यह एक अच्छी फिल्म लगी मुझे जिसको मिस मत करना भाई साहब मेरी तरफ से इस मूवी को मिलेंगे फोर फाइव स्टार।
4.Rudhran 2023 Hindi Dubbed Reviews
हां तो कैसे? उम्मीद है कि आप लोग बढिया होंगे। देखो इस वीडियो में बात करने वाले ने मूवी के बारे में जिसका नाम होने वाला रुद्र जिसका फाइनली प्रीमियर हो गया है और अब स्टार्ट कर लेगा इसकी कहानी। सही स्टोरी पर फोकस करती है ऐसे कैरेक्टर पर इसका नाम रुद्र होने वाला है और उसकी लाइफ लगभग सही चल रही होती है। पूरी फैमिली है पर एक दिन कुछ उसके साथ ऐसा होता है और कोई एक ऐसा कैरेक्टर उसकी लाइफ में एंट्री करता है जिससे उसकी पूरी लाइफ तहस नहस हो जाती है। अब उसके साथ क्या होता है और क्या देखने को मिलता है मूवी में इन सब बातों को जानने के लिए आपको दिखने मूवी को। पर अगर आपके पास उनके देखने प्लान करने जाने के बारे में सोच रहे हो तो दो मिनट में रुक जाओ। पहले सुनो कहानी के लगने वाले प्ले कैसा है, बैकग्राउंड स्कोर कैसा है, एक्टिंग कैसी लगी, पूरी की पूरी मूवी कैसी है? तो देखो अगर मुझे पहले कहानी के बारे में बोलूं तो हां कहानी में बिल्कुल भी जान नहीं है। स्टोरी को अगर रेटिंग देना हो ना, वैसे मैं देता नहीं हूं पर देना हो तो जरूर दोगे। क्योंकि जो प्लॉट है इसका ऐसे प्लॉट पर आपने बहुत बार मूवी देखी है। अगर बहुत बार मतलब खासतौर पर तमिल सिनेमा से ही तेलुगू सिनेमा से ही इतनी सारी मूवीज देखी होंगी और रेगुलर बेस पर ऐसी मूवी निकल कर आती रहती है और वही चीज यहां भी देखने मिलती है।
5.Hanu Man 2024 Hindi Dubbed Reviews
अभी अभी मैंने देखी हनुमान मूवी जो कि प्रशांत वर्मा सिनेमेटिक यूनिवर्स की फर्स्ट मूवी है। ये हमारी फर्स्ट इंडियन सुपरहीरो मूवी है जो कि बेस्ड। हमारे सनातन धर्म के एंशिएंट हिस्ट्री पर मूवी देखने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है जैसे कि मैं 500 करोड़ की मूवी को देख कर बहुत ही अच्छा कर रहा हूं। क्योंकि जो काम प्रशांत वर्मा ने अंडर क्रूड में कर दिखाया है वो आदिपुरुष वालों ने 700 करोड़ लगाकर बने मूवी की स्टोरी लाइन। एकदम टॉप क्लास एक्टर्स की बात करें तो सभी एक्टर्स ने अपना काम बखूबी किया है। तो बात करिए अगर मूवी के वीएफएक्स के बारे में तो वीएफएक्स का लेवल काफी ज्यादा अच्छा है। कंपेरिजन करें अगर 700 करोड़ की मूवी है तो मैं आप आदिपुरुष की बात कर रहा हूं। एक्सपेक्ट बिल्कुल भी मत करना कि ये मार्वल या फिर डीसी वाली क्वालिटी दे पाएंगे क्योंकि भाई बजट भी तो देख लो लेकिन यहां पर एक बार के लिए बजट को भूल भी जाओ तो कोई भी ऐसा सीन नहीं जहां पर गोल न हो। और यहां पर ऐसा भी नहीं लग रहा कि वीएफएक्स बेकार है। एक परसेंट भी मैं वीएफएक्स कोबेकार नहीं बोलूंगा क्योंकि सभी बेस्ट हैं और मूवी काफी तगड़ी। तुम्हें भी एक बार देखनी चाहिए। मैं तो उसको बार बार देखूंगा।
6.Thamilarasan 2024 Hindi Dubbed Reviews
दोस्तों तमिल इंडस्ट्री की तरफ से एक एक्शन थ्रिलर मूवी आई है। तमिल दर्शन के नाम से स्टार सोनू सूद, विजय, अंटोनी रम्या एंड संगीता लीड रोल मैंने देखा हिंदी वर्जन में। तो कैसी है मूवी? बात करते हैं बात करें स्टोरीलाइन की। दोस्तों कहानी एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर विजय एंटोनी की जो अपनी बीवी और एक बेटे के साथ आराम से रह रहा होता है। लेकिन एक दिन उसका बेटा बहुत ज्यादा बीमार हो जाता है और कंडीशन यह है कि उसका हार्ट ट्रांसप्लांट करना पड़ता है। लेकिन हॉस्पिटल के सिस्टम की वजह से विजय ज्यादा परेशान हो जाता है। फिर वो अपने बेटे को बचाने के लिए खतरनाक कदम उठा लेता है। लेकिन क्या यह आपको मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा। जिसकी दो घंटे 25 मिनट परफॉर्मेंस की बात करें तो दोस्तों मूवी में विजय ने काम काफी दमदार किया है और उसके अलावा जितनी भी सपोर्टिंग कास्ट है सबका काम ओके था यानी की परफॉर्मेंस मूवी जो आपको सपोर्ट नहीं करेगी। दोस्तों इस मूवी की सिनेमाटोग्राफी और इसका प्लॉट बहुत अच्छा लगा। मुझे अगर एक लाइन में इसका रिव्यू करना हो तो मैं यही कहूंगा कि यह एक ऐसी मूवी है जिसको एक बार देखा जा सकता है। मेरी तरफ से मूवी को मिलेंगे थ्री स्टार।
7.Extra Ordinary Man 2023 Hindi Dubbed Reviews
हेल्लो आज हम बात करने वाले हैं एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन फिल्म के बारे में जो कि मुझे काफी ज्यादा पसंद आई। यह फिल्म तेलुगू भाषा की फिल्म है जो कि दो घंटा 30 मिनट की फिल्म है। इस फिल्म में जो हीरो का रोल प्ले कर रहे हैं नितिन जो है उनका मुझे लुक बडा पसंद आया। इस फिल्म की कहानी मुझे नई लगी। यह फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म है जो कि दो हज़ार 13 में रिलीज हुई। यह फिल्म इस फिल्म के मुख्य कलाकार है नितिन और श्री लीला।
तो कैसे उम्मीद है कि आप लोग बढ़िया होंगे और देखो इस वीडियो
में बात करने वाले हैं एक नई मूवी के बारे में जिसका नाम होने वाला है एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी
मैन और इसे करेंगे रिव्यू पर। इस इंट्रो के बाद वेलकम टू मूवी रिव्यू। स्टार्ट करने
उसकी कहानी से स्टोरी फोकस करने वाली है। एक साइड एक्टर पर जो अपनी रियल लाइफ में हीरो
बनना चाहता है और उसको उसकी जिंदगी एक दिन ऐसा मौका देती है और उसके बाद उसकी लाइफ
किस तरीके से चेंज होती है और क्या देखने को मिलता है इस स्टोरी में। इन सब बातों को
जानने के लिए आपको देखने मूवी को जो मिल जाएगी थिएटर में। पर अगर आपके पास उनके देखने
प्लान करने जाने के बारे में सोच रहे तो दो मिनट पहले वीडियो में रुक जाओ। कहानी देखने
मिलेगी। स्क्रीन प्ले कैसा है, कमेडी कैसी है पूरी मूवी की और क्या पूरी मूवी को देखना
चाहिए कि नहीं देखना चाहिए। अगर मुझे स्टोरी के बारे में बोला तो लगभग स्टोरी का पॉइंट
अच्छा था। यहां तक कि कॉमेडी वाले जो पोर्शन है
8. Hidimbha 2023 Hindi
Dubbed Reviews
दोस्तों तेलुगू इंडस्ट्री की तरफ से एक मेडिकल एक्शन थ्रिलर मूवी या हिडिम्बा नाम से स्टोरी। नंदिता श्वेता बाबू लीड रोल जिसको मैंने देख लिया है तो कैसी है, आइए बात करते हैं। बात करें स्टोरीलाइन की। दोस्तों कहानी है हैदराबाद सिटी की जिसमें एक के बाद एक लड़कियां मिसिंग हो रही है और कमाल की बात यह है कि जो लड़कियां मिसिंग हो रही है उन्होंने लाल कलर के कपड़े पहने हुए थे। फिर पुलिस को इसकी भनक लगती है और फिर होती है इन्वेस्टिगेशन शुरू और इन्वेस्टिगेशन को लीड कर रही है नंदिता। श्वेता बाबू। तो आखिरकार क्या अश्विन बाबू उस किडनैपर को पकड़ पाएगा और इन किडनैपिंग के पीछे की असली वजह क्या है? यह सब आपको पूरी मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो अश्विन बाबू का काम काबिले तारीफ है। उनकी बॉडी लैंग्वेज, डायलॉग डिलिवरी और एक्शन सीक्वेंस बहुत ज्यादा दमदार थे, जो काफी अच्छे लगे मुझे। मूवी की सिनेमाटोग्राफी, एक्शन सीक्वेंस और सस्पेंस बहुत ज्यादा अच्छा है। इन टाइम अगर इस मूवी का रिव्यू मुझे एक लाइन में करना हो तो बस मैं यही कहूंगा कि यह एक बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर मूवी है, जिसको एक बार देखा जा सकता है। मेरी तरफ से इस मूवी को मिलेंगे थ्री स्टार।
9.Annapoorani 2023 Hindi Dubbed Reviews
दोस्तों अन्नपूर्णा नाम से एक ड्रामा मूवी आई है। नेटफ्लिक्स पर स्टार नयनतारा एंड कार्तिक कुमार लीड रोल जिसको मैंने देख लिया है तो कैसी है आइए बात करते हैं। बात करें स्टोरी की। दोस्तों कहानी है अन्नपूर्णा नयनतारा की जिसको बचपन से ही खाना बनाने का बहुत ज्यादा शौक है और वह बड़ी होकर मास्टरशेफ यानी कि इंडियाज बेस्ट बनना चाहती है लेकिन उसकी फैमिली किसी खास कारण से इस सब से बहुत नाराज है और वह उसको शेफ की पढ़ाई भी करने के लिए मना करते हैं। लेकिन अन्नपूर्णा उनको बिना बताए कॉलेज में एडमिशन ले लेती है। तो आखिरकार क्या अन्नपूर्णा इंडियाज बेस्ट बन पाएगी और उसके इस सफर में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है उसको? यह सब आपको इस मूवी को देखने के बाद ही पता चलेगा। जिसकी तैयारी करती है दो घंटे 28 मिनट परफॉर्मेंस की बात करे तो नयनतारा काम बहुत अच्छा था और इस मूवी में जितनी भी सपोर्टिंग कास्ट। सबका काम बहुत अच्छा था यानी कि परफॉर्मेंस मूवी अच्छी है जो आपको बिल्कुल सपोर्ट नहीं करेगी। मगर इस मूवी का रिव्यू मैं एक लाइन में कहूं तो मैं यही कहूंगा कि यह एक सिंपल सी मूवी है जिसको एक बार देखा जा सकता है।
10.Nene Naa 2023 Hindi Dubbed Reviews
दोस्तों तेलुगू इंडस्ट्री की तरफ से एक मिस्ट्री थ्रिलर मूवी आई है। नाना के नाम से स्टार रेजीना, अक्षरा गौड़ा, किशोर जयप्रकाश इन लीड रोल। बात करें तो कहानी है दिव्या जी की जो एक फेमस आर्कियोलॉजिस्ट है। लेकिन एक दिन जंगल में एक फॉर्मर का मर्डर हो जाता है और पुलिस डिपार्टमेंट इस केस के लिए दिव्या को बुला लेता है। अपनी हेल्प करने के लिए फिर रजीना इस केस की गुत्थी सुलझाने में लग जाती है, जिसमें उसको एक कंकाल मिलता है और फिर होती है असली कहानी शुरू। एक के बाद एक मर्डर होने लगती है, जिसका पास्ट में दिव्या से कोई खास कनेक्शन भी है। लेकिन क्या यह आपको पूरी मूवी झेलने के बाद ही पता चलेगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो रवीना का काम अच्छा है, लेकिन दिव्या के रोल में और मीनाक्षी के रोल में कहीं न कहीं फीकी पड़ती दिखाई दे रही है। एवरेज परफॉर्मेंस यानी कि परफॉर्मेंस भी आपको पॉइंट कर सकती है। इस मूवी का रिव्यू मुझे एक लाइन में करना हो तो बस मैं यही कहूंगा कि यह एक डिसास्टर मूवी है और इसकी तरफ भूलकर भी मत जाना। आपका टाइम बचा रहा हूं। भाई मेरी तरफ से इस मूवी को फाइव स्टार।